जगदीशपुर थाना परिसर में लगी कार में आग
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर जगदीशपुर थाना में कार में लगी आग, बताया जा रहा है, की कार मालिक बांका निवासी कुमार अभिषेक ने बताया कि साला का शादी समारोह में जा रहे थे जगदीशपुर में कतरनी चुरा लेने के लिए गाड़ी को रोड किनारे साइड में लगाए थे वहीं पर ड्राइवर ने कॉल करता है कि भैया गाड़ी में आग लग गया है तो हम आ कर गाड़ी मे सारा सामान को बाहर किए कार में आग फैलने से काबू नहीं होने लगा, तो जगदीशपुर थाना में ढेल कर ग्रामीण ने कार को लाया गया था।वहा पर कार में लगी आग पर काबू कर पाया। मामला शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गयी। कार पर सवार लोग समान लेकर उतर गये तो थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते हुए स्थानीय लोगों आग बुझाने के ख्याल से कार को धकेल कर थाना परिसर में घुसा दिया। फिर थाना परिसर में कार में लगी आग को बुझाया गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है सभी सवार सुरक्षित हैं।