होली पर्व को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की हुई बैठक।

जगदीशपुर/Bhagalpur

जगदीशपुर थाना परिसर में होली पर्व को लेकर सभी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गणेश कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद के नेतृत्व में किया गया।

बैठक में विशेष रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सबसे पहले होली के त्योहार पर सभी को अग्रिम बधाई दी और कहा कि होली पर्व रंगों का त्यौहार है।

आपस में प्रेम सौहार्द भाईचारा बनाए रखना है सभी को मिलजुलकर त्योहार मनाना है,वैसे शरारती व्यक्ति समाज में जो अशांति फलाए तो उसकी जानकारी तुरंत थानाध्यक्ष को दीजिए थानाध्यक्ष तुरंत कार्रवाई करेंगे।

थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि यह रंगों का पर्व है शांति ढंग से त्योहार मनाना है और कहां के हर्बल रंग से होली खेलनी चाहिए ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो अगर कोइ व्यक्ति रंग से ऐतराज करे तो उसे पर जोर जबरदस्ती रंग नहीं देना है।

बैठक में उपस्थित उप प्रमुख मोतीलाल रजक, भवानीपुर देसरी पंचायत के सरपंच बिहार यादव जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, डॉ घनश्याम सिंह समाजसेवी सियाराम यादव, मुन्ना खान, ग्राम कचहरी सचिव फिरदौस अहमद थाना के एस. आई सुधीर कुमार सिंह ,विकास कुमार जगदीशपुर दुर्गा स्थान सचिव भारतीय भूषण झा ,इस्लाम अंसारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *