जगदीशपुर पुरैनी जोड़ी नदी में डुबने से चार बच्चे की मौत
जगदीशपुर/भागलपुर
भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिननगर पुरैनी में नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई ,
यह घटना तब हुई जब एक बच्चा स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा तभी दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की वह भी डूबने लगा फिर तीसरे बच्चे ने देखा वह भी नदी में कूदा वह भी नदी की धार में समाने लगा फिर चौथे बच्चे ने कूद कर तीनों की जान बचाना चाहा लेकिन चारों बच्चे एक-एक कर नदी में समा गए,जिन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई है ।
उसमें 12 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज,8 वर्षीय मोहम्मद अरबाज, 8 वर्षीय मोहम्मद ढिल्लों और 14 वर्षीय मोहम्मद सैफ है , इसमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं , फल विक्रेता मोहम्मद साबिर ने बताया कि दो बच्चे मेरे हैं और एक साला है जिनका देहांत हो गया। चौथा भी इसी गांव का है ,इस घटना से पूरा इलाका गमगीन है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वही पूरे दिननगर पुरैनी में मातम का माहौल है।
चारों बच्चों में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही चौथे बच्चे की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुआ।