जगदीशपुर प्रखंड मेें अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी आयोजित किया गया
श्रवण कुमार जगदीशपुर
प्रखण्ड जगदीशपुर के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग एक के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी आयोजित किया गया। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पहले अभिभावक के आगमन के समय बाल संसद के प्रधानमंत्री आकृति आनंद,शिक्षा मंत्री चांदनी कुमारी, मीना मंच की माही कुमारी तथा अन्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बिन्दु कुमारी कर रही थी । अभिभावक के समाने बच्चों ने विद्यालय में सीखे गतिविधि की प्रस्तुति दी जिसे देखकर अभिभावक प्रसन्न दिखे । बाद में माताओं ने बच्चों को अपने हाथों से मध्यान्ह भोजन कराया। इस अवसर पर बाल संसद ने विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया था। कार्यक्रम में शिक्षक वासुदेव, अभिनाश सरोज, आग्रह, नीरज , भारती कुमारी, मुरली, कौशिल्या , नवल के साथ संध्या, प्रज्ञा, सरिखा, श्वेता, समीर, आरसन,अमलेश, प्रियांशु, रणबीर सक्रिय भूमिका निभाया।