जगदीशपुर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन
जगदीशपुर/भागलपुर
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया के लैब विद्यालय मध्य विद्यालय जगदीशपुर में तरंग कला एवं खेल उत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
उत्सव का शुभारंभ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर अरविंद कुमार, लेखापाल राहुल कुमार , प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र तथा शिक्षिका बिन्दु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्तिकला, रंगोली, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, करम, योगा, कबड्डी , निबंध, कविता लेखन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पीयूष, रोशनी, सौरभ, जिया, ज्योति, चमेली, ओमकार, नीतीश, जाह्नवी सहित अन्य का चयन महाविद्यालय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवल किशोर पंजियारा, अभिनाश सरोज, प्रशिक्षु शुभम सौरभ, सुमित, दिलशाद,जाहिद , पुनित, अविनाश, रंजीत , उपेन्द्र, सुशील , मयंक,पिंटू , विक्रम, सुष्मिता, वीवी गुलनाज सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।