जगदीशपुर में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हुआ
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
जगदीशपुर में गुरुवार से बिजली का स्मार्ट मीटर लगना चालू हो गया,इस स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर लगाम लगाया जा सकता है।इस मीटर से आम लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा ,कोई व्यक्ति बिलजी चोरी कर रहे है उस पर लगाम लगेगा और बिलजी चोरी नही होगी।
आज जगदीशपुर बाजार मेें करीब दस स्मार्ट मीटर लगाया गया। वही बिजली कर्मी ने कहा कि शुक्रवार से करीब 80 स्मार्ट लगाएं जायेंगे,वही धीरे धीरे पुरे जगदीशपुर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को फायदा होगा ,बिजली चोरी नही होगी,बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा,
आप खुद रिचार्ज करे,और बिजली का आंनद ले,वही बिजली कर्मी उमा भगत ने बताया कि पहले मेरे घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया, जिससे हम बहुत खुश है ,अन्य लोगो को भी स्मार्ट मीटर लगाना चाहिए ।