जगदीशपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रभात फेरी तथा जागरूकता रैली निकाली गई। विशेष चेतना सत्र आयोजित कर सभी शिक्षक तथा बच्चों ने तम्बाकू सेवन ना करें तथा अन्य को भी सेवन ना करें हेतु जागरूक करने के लिए संकल्प लिया।
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने चेतना सत्र में तम्बाकू से होने वाले हानियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
इस अवसर पर शिक्षक वासुदेव, बिन्दु, अभिनाश, आग्रह, राजीव, नीरज, कौशिल्या बाल संसद के सदस्य तन्नू, खुशी, सृष्टि, अंजलि, विद्या, जहान्वी, रिमझिम ,ठाकुर प्रसाद , नीतीश के साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।