जनता को मुख्यमंत्री का नल जल योजना दिखा रहा ठेंगा, बरसों से लोग नल जल योजना और नाले से है त्रस्त
Bhagalpur/भागलपुर
भागलपुर में एक गांव ऐसा भी जहां लोग बरसों से पानी के लिए तरस रहे हैं सड़क और नाले के लिए परेशान है लेकिन यहां के कुछ दबंग और मां भादू लोगों के चलते आज तक यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामला सबौर प्रखंड का है।
सबौर प्रखंड के सरधो पंचायत में नल जल योजना वर्षों से फेल है , इस क्षेत्र में नाला बनाने को लेकर लोगों ने बताया कि मंडल टोला के लोगों के द्वारा दबंगई दिखाई जाती है और जितनी भी योजनाएं आती हैं
सभी मंडल टोला में चला जाता है लेकिन 200 घर टाटी और 200 घर ठाकुर है कुल मिलाकर 400 घरों के परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही लोगों ने बताया कि इसकी सूचना मुखिया से लेकर कई वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है लेकिन अब तक इस पर संज्ञान नहीं दिया गया है,
इस क्षेत्र के लोग कई वर्षों से पानी के लिए ग्रामीण त्रस्त हैं इस मामले को लेकर जब ग्रामीण आक्रोशित हुए तब से पंचायत के मुखिया विपिन ठाकुर पंचायत से फरार है।