रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन समाहरणालय स्थित मेें किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सहित जिले के कार्यकर्ताओं ने धरना में शिरकत की। नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे को लेकर कोर्ट के द्वारा चुनाव पर रोक लगा दिए जाने के बाद प्रदेश भर में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी को लेकर यहां भी धरना दिया गया। जिसमें इन लोगों का कहना है कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है और अति पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को खत्म करने को लेकर मुहिम चला रही है,
और जो कोर्ट का फैसला आया है वह भी बीजेपी के हित में ही है।इन लोगों का कहना है कि बीजेपी के कारण ही नगर निकाय चुनाव में कोर्ट मैं मामला दर्ज करवाया गया था और फैसला बीजेपी के पक्ष में आया है। इसको लेकर यह लोग विरोध कर रहे हैं।