जनता दल यूनाइटेड की ओर से भागलपुर के नगर अध्यक्ष मनोनीत किए गए राजदीप कुमार राजा, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से किया नगर अध्यक्ष का सम्मान
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर,जनता दल यूनाइटेड की ओर से भागलपुर नगर के अध्यक्ष पद के लिए राजदीप कुमार राजा को मनोनीत किया गया, कार्यालय में जदयू महानगर अध्यक्ष डॉ राजदीप कुमार राजा के चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ नए नगर अध्यक्ष का सम्मान किया। वही इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमें पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को आमजन तक किस तरीके से पहुंचाया जाए और सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को वार्ड वाइज लोगों को जानकारी देने के लिए रणनीति तैयार की गई। वही आने वाले चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर किस तरह से मजबूत किया जाए इसको लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही नवनियुक्त भागलपुर के नगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा ने कहा अपनी पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और जन-जन तक नीतीश कुमार के के कार्यों के बारे में लोगों को बताने का भी काम करूंगा बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाएगा जिससे हमारी पार्टी की मजबूती बनी रहे।