जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने मनाया अपना 52 वा स्थापना दिवस, कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-संजय कुमार,भागलपुर
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर के प्रशाल में महाविद्यालय का 52 वा स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया दीप प्रज्वलन में डॉ उमाशंकर सिंह हेमंत कुमार सिन्हा असीम कुमार दास अर्जुन प्रसाद सिंह एसपी सिंह मणि भूषण सिंह सुमन चटर्जी उपस्थित थे, उसके बाद केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,सबसे पहले स्थापना दिवस कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई उसके बाद सभी वक्ताओं ने कॉलेज के शिक्षा गुणवत्ता में और बेहतर करने की बात कही उसके बाद सत्र में कई विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया , गोल्ड मेडल की श्रेणी में नो छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जिनमें डॉक्टर सत्यम डॉ अलका डॉक्टर बिपाशा डॉ अंजना डॉक्टर सिंधु थे वही गोल्ड मेडल की श्रेणी में डॉक्टर सत्यम ने सबसे ज्यादा 4 मेडल लाकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के दर्जनों विशिष्ट चिकित्सक व कॉलेज के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।