रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जहागीरा गांव में परिवारिक विवाद में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल का इलाज सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में किया गया। घटना के बाबत जहागीरा गांव निवासी पीड़िता कैली देवी ने अपने पुत्र पुत्र वधू एवं पोते पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उक्त वृद्ध महिला ने आरोप लगाया है कि मुझ पर झूठा आरोप लगाकर मेरे बेटे और उसकी पत्नी और उसके बेटे मेरे साथ मारपीट करते हैं। फिलहाल दिए गए आवेदन पर सुलतानगंज थाना पुलिस छानबीन कर रही है।