रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है इससे निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने यातायात को सुदृढ़ करने के लिए टोटो चालकों के लिए 14 रूट कोडिंग का निर्णय निर्गत किया।
वही इसको लेकर यातायात डीएसपी ने अमल करते हुए सभी टोटो पर अलग-अलग रूटों के कोडिंग को करना शुरू किया वहीं इसके विरोध में भागलपुर के सभी टोटो चालकों ने गोल बंद होकर इस 14 रूटों की कोडिंग को लेकर विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही टोटो चालकों ने यह भी कहा कि प्रशासन की यह मनमानी नहीं चलेगी इस कोडिंग से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ।
जब तक यह रूट कोचिंग है नहीं जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वही इस प्रदर्शन में घंटे कचहरी चौक मुख्य मार्ग को टोटो चालकों ने बाधित किया वही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए और सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने टोटो चालकों के पदाधिकारी से वार्ता कर जाम से निजात दिलाया अब देखने वाली बात यह होगी।
कि जिला प्रशासन का यह निर्णय कहां तक सफल हो पाती है या फिर चालकों की बातें मानी जाती है. …