जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 29 जून 2023 दिन गुरुवार को।
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
बलिदान व त्याग का महापर्व ईद उल अजहा (कुर्बानी) की हार्दिक मुबारकबाद देने राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने ईदगाह मैदान बरेहपुरा एवं जामा मस्जिद शाहजंगी मैदान पहुंचकर देश, प्रदेश एवं जिला वासियों के अमन चैन शांति के लिए सभी मुस्लिम भाई से गले से गले मिलकर मुबारकबाद दिए।
साथ में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान, महोम्मद हुमायूं, जिला महासचिव मोहम्मद नूर हसन फरीदी, महोम्मद नियाज़ ज़फ़र, महोम्मद सलीमुर रहमान, महोम्मद शहबाज, महोम्मद बादशाह, महोम्मद तारिक़ खान, एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिए।