जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स ने मारी रेड, प्लांट से 9 लाख 60 हजार रुपये मिलने की बातें आ रही है सामने
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर में एक बार फिर इनकम टैक्स ने दबिश दी है। दरअसल अहले सुबह बरारी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जोधानी फ्लोर प्लांट पर अधिकारी छापेमारी करने पहुँचे हैं। छह से अधिक गाड़ियों से पहुँचे भागलपुर व पटना की टीम समेत अन्य राज्यों के अधिकारी भी छापेमारी में शामिल हैं। अधिकारियों ने फिलहाल कैमरे पर कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। आईटी के एक अधिकारी के मुताबिक जोधानी लिमिटेड भागलपुर प्लांट के साथ बेंगलौर में भी छापेमारी की जा रही है।
भागलपुर बरारी स्थित प्लांट से नौ लाख 60 हजार रुपया मिलने की भी बातें सामने आई है। टीम के एक अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भागलपुर के एक कर्मी नौरंग सिंह को लेकर एसबीआई मुख्य शाखा गए और जब्त राशि को जमा किया । वहीं अधिकारियों ने कहा कि अभी छापेमारी चलेगी।