झंडापुर पुलिस ने एक टाटा मैजिक से 213 बोतल अवैध विदेशी शराब किया बरामद,तस्कर फरार।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
शराब तस्करों के खिलाफ झंडापुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
झंडापुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास से एक उजले रंग की टाटा मैजिक JH 04 ML 9204 से 213 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है, जबकि पुलिस के आने की भनक लगते हैं सभी तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसमें शामिल तस्करों की तलाश जारी है।