श्रवण कुमार भागलपुर/पीरपैंती
भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में मिर्जाचौकी बॉर्डर के पास स्थित अवधेश कुमार दुबे उर्फ भूलन दुबे के टोटो शोरूम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किए।
डीएसपी अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शोरूम से एक देसी कट्टा, स्प्रिंग चाकू, छह डिब्बे जिंदा कारतूस, और दो अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद किए।कार्रवाई के दौरान आरोपी अवधेश कुमार दुबे मौके से फरार हो गया।
दुबे का आपराधिक इतिहास रहा है, और वह कुछ समय पहले मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में ट्रक से अवैध वसूली के आरोप में जेल भी जा चुका है।
आरोपी मूल रूप से पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुबौली गांव का निवासी है और वर्तमान में फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।