रिपोर्ट अजित कुमार भारती नवगछिया
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नारायणपुर चौक के पश्चिम की और रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे महेशखूॅट से पैसेंजर लेकर नवगछिया जा रही ऑटो को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की ठोकर लगने से ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस के दरोगा राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंजअस्पताल रेफर किया गया।जख्मी की पहचान मधेपुरा जिले के रसुलटोला निवासी मो.कुद्दुस अली नारायणपुर के रामूचक निवासी रूकमा देवी,खगड़ियॉ जिले के महेशखूॅट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गुलचू सिंह एवं पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा निवासी रवीन्द्र चौधरी,नारायणपुर निवासी समीना खातून,नवगछिया के धोबिनियॉ निवासी बिलास यादव जख्मी थे घटनास्थल से ऑटो के चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं ट्रक को जप्त किया और ट्रक के चालक दरभंगा निवासी मो.अनवर को हिरासत में लिया है।घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की पीड़ीत पक्ष से आवेदन देने पर ट्रक व चालक के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की जाएगी।