डकैती के आरोपी कन्हैया को रिमांड पर लेगी पुलिस।
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
नाथनगर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में एक्सेस बैंक में दिनदहाड़े घुस कर दो करोड़ रुपए की डकैती के मामले में एक बार फिर बंगाल पुलिस भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना पहुंची। यहां देर रात राघोपुर गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर मधुसुदनपुर थाना में पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि मामले को लेकर मधुसुदनपुर थाना पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बैंक में लूट कांड के मुख्य आरोपी कन्हैया यादव है, जिसे कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पश्चिम बंगाल के बैंक लूट कांड मामले को लेकर बंगाल पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है। जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस अभी मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र समेत कई इलाकों में संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।