श्रवण कुमार भागलपुर
भागलपुर,उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री प्रदीप कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भागलपुर, और निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन भी उपस्थित थे।
निरीक्षण में सभी कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की गई। डीडीसी ने आगत-निर्गत पंजी को विधिवत संधारित करने के निर्देश दिए। जन प्रतिनिधियों के भत्ते के संदर्भ में पूछताछ करने पर बताया गया कि सभी भत्तों का अद्यतन भुगतान किया जा चुका है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने जानकारी दी कि न्याय मित्र के 72 और कचहरी सचिव के 41 पद वर्तमान में रिक्त हैं, और इन पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
इसके अलावा, जिले की 224 पंचायतों में बायोमैट्रिक प्रणाली का अधिष्ठापन पूरा हो चुका है, जबकि शेष पंचायतों में यह कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंकेक्षण कार्य, उपयोगिता प्रमाण पत्र, ए.सी./डी.सी. विपत्रों का समायोजन आदि कार्य समय पर निष्पादित किए जाएं।