रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में मौसम में बदलाव होने के साथ-साथ यह डेंगू का कहर बढ़ने लगी है जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन डेंगू ज्वर को लेकर पूरे अलर्ट मूड में नजर आ रही है। बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डेंगू से बचाव हेतु फॉकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही बुधवार की अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में फॉकिंग का कार्य किया गया।
इस मामले को लेकर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि डेंगू ज्वर से बचाव हेतु कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में फॉकिंग का कार्य किया जा रहा है और यह फॉकिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा। जिसे शहर के लोगों को डेंगू से होने वाली बीमारी से बचा जा सके।