ढोलबज्जा गरैया टोला के कांति शर्मा हत्याकांड मामले में 4 गिरफ्तार भेजा, गया जेल।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
बीते 17 अक्टूबर को नवगछिया अनुमंडल के ढोलबाज्जा थाना क्षेत्र के गरैया टोला के कांति शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्णिया के श्रीमातापुर निवासी खगेश मंडल उर्फ राकेश और रघु ऋषि और कटिहार जिले के पोठिया मोरसंडा चांदपुर दियारा टोला के बबलू मंडल और बिच्छू मंडल शामिल हैं।गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा मेडिकल जांचोंपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।पुलिस दो दिन पहले भी इस मामले में ढोलबज्जा के कृष्ण कुमार को जेल भेजा जा चुका है।