तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द करने के आदेश पर शिक्षकों ने जमकर काटा बवाल,

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द करने के आदेश पर शिक्षकों ने जमकर काटा बवाल, वही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने रजिस्ट्रार को 5 घंटे तक उनके कार्यालय में घेरा, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा जब छुट्टी पारित कर दी गई है तो कुलपति ने इसे निरस्त क्यों किया या फिर झूठा लेटर बनाकर हम लोगों को बरगलाया क्यों जा रहा है,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

रजिस्टार ने इसकी सफाई में कहा कि कुलपति का कहना है सिंडिकेट में यह निर्णय लिया गया था लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है वही इस बात को लेकर रजिस्ट्रार ने कहा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने इस छुट्टी को रद्द की है महामहिम राज्यपाल का निर्देश है कि सेशन समय पर चलाया जाए जिससे छात्र सही समय पर अपनी परीक्षा देकर डिग्री ले सके,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

जिसके चलते कुलपति ने यह आदेश जारी किया और सेशन तब समय पर संभव हो पाएगा जब छुट्टी के समय में परीक्षाएं ले ली जाए वही शिक्षक संघ विश्वविद्यालय राजद अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर जवाहरलाल अपनी मनमानी कर रहे हैं वह अपने हिसाब से विश्वविद्यालय को चलाना चाहते हैं

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbiha

जिसके चलते यहां के शिक्षकों और कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी हुआ है तो उसउस पत्र को सार्वजनिक किया जाए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मियों को दिखाया जाए, वह पत्र दिखाएं जिसमें राजभवन ने छुट्टी रद्द कर दी है,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

वही प्रदर्शनकारी सभी शिक्षकों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि सिंडिकेट सदस्य और एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह को आधार बनाकर छुट्टी रद्द कर विश्वविद्यालय में बेवजह विवाद नहीं पैदा किया जाए।

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

बता दें कि इसी मामले पर एक दिन पहले शिक्षकों ने बीसी का भी घेराव किया था और उनसे भी यही सवाल पूछा था कि अगर राज्य भवन ने उनकी छुट्टी रद्द करने को कहा है तो उस पत्र को दिखाया जाए तब भी सीने भूस्टा के महासचिव जगदर मंडल से कहा था कि छुट्टी रद्द करने के निर्देश पर पत्र वह राजभवन भेज चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *