तिलाकपुर गांव मे मावेसी चराने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट,एक युवक गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में शनिवार को मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से प्रहार किया। इस मारपीट की घटना में एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया उक्त घायल युवक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर यादव टोला निवासी बांटो यादव के पुत्र छविल कुमार के रूप में हुई है। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया । घटना के बाबत पीड़ित के पिता बांटो यादव ने सुल्तानगंज थाने में आवेदन देते पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।