तीन लाख की लागत से 600 बांस के सहारे 400 फिट के दो चचरी पुल का निर्माण
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के किसानों ने जमुनिया नदी पर बांस के दो चचरी पुल बनाकर सरकार ,जिला प्रशासन और सांसद विधायक को आइना दिखाने का काम किया है,ग्रामीणों ने बताया कि शंकरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने चंदा करके पुल बनाया है ,जिससे किसानों को भागलपुर मुख्यालय जाने में आसान हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि अगर सांसद विधायक ध्यान देते तो हमलोगों को बांस के चचरी पुल का सहारा लेना नही पड़ता,यहां तक सांसद विधायक सिर्फ वोट मांगने आते है उसके बाद एक बार भी देखने तक नही आते है।
ग्रामीण सुरेश महतो ने बताया कि तीन लाख की लागत से 600 बांस के सहारे 400 फिट के दो चचरी पुल का निर्माण कराया गया है ,पुल निर्माण कराने में करीब 15 दिन लग गया और हमलोग जनप्रतिनिधियों से पुल का मांग करते करते थक गए ,लेकिन किसी न ध्यान नही दिया।इस बार चुनाव में हमलोग भी नेताओं को शबक सिखाएंगे।
पुल बनने से इस गांव के किसानों को फायदा मिल रहा है।
दिलदारपुर बिंद टोली के निवासी सुनील कुमार,किसान वकील यादव,हिरा लाल मंडल, कैलाश महतो, विनोद महतो ने बताया कि हम किसान है और किसान के बारे में सभी कोई मीडिया में कहते है ये कर दिए व कर दिए लेकिन आज तक शंकरपुर पंचायत में कुछ विकास नही हुआ है और हम लोग किसान परिवार है लेकिन मेरी दर्द को जानने के लिए भागलपुर के सांसद और विधायक कभी नही आते है सुध लेने,हमलोगों की मेहनत और चंदा करके पुल का निर्माण किये है और इस पुल से दस गांव के किसानों को फायदा मिल रहा है
शंकरपुर, दारापुर,बालू टोला,दिलदारपुर, बिंद टोली,मोहनपुर दियारा, रसीदपुर दियारा,बण्डाल, बैरिया, अजमैरिपुर इन सभी गांव हजारों किसान इस पुल से आवागमन कर रहे है।