तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय सरस्वती सम्मान सह माता सावित्री बाई फुले सम्मान मिला ।
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
भागलपुर जिले के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय सरस्वती सम्मान सह माता सावित्री बाई फुले सम्मान मिला । ज्ञात हो की बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र द्वारा बोधगया में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में भागलपुर जिले के तीन शिक्षक आशुतोष चन्द्र मिश्र प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय जगदीशपुर, प्रीतम कुमार शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय रजन्दीपुर सबौर तथा चन्दन कुमार शिक्षक प्राथमिक विद्यालय छोटी योगीवीर जगदीशपुर को राष्ट्रीय सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया ।ये सम्मान देश के 100 चुनिंदा शिक्षकों को शिक्षा में नवाचार और साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया ,जिसमे आईआईटी पटना के निदेशक dr T N Singh , और केंद्रीय विश्व विद्यालय की कुलानुशासक Dr Rekha agrwal , बिहार राज्य शिक्षा परियोजना की के अधिकारी रश्मि रेखा मुख्य अतिथि रहीं इनके अलावा देश के कई केंद्रीय विश्व विद्यालय और प्रख्यात शिक्षाविद् शामिल रहे ।