तुलसीपुर में सरपंच और पंचों पर गांव के ही एक रिटायर फौजी ने चलाई गोली।
सरपंच ने पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की लगाई गुहार।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती खरीक
खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत में पंचों के बीच एक मामले को, वहां के सरपंच द्वारा सुलझाते समय, गांव के ही एक रिटायर फौजी द्वारा, सरपंच सहित वहां मौजूद पंचों पर कई राउण्ड गोली फायर करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है।
शनिवार रात तुलसीपुर पंचायत के सरपंच गोविंद कुंवर अपने पंचायत में पंचों के साथ बैठकर किसी समस्या पर विचार विमर्श कर रहे थे।तभी गांव के ही उमाकांत कुंवर का पुत्र धर्मवीर कुंवर उर्फ़ सिंटू जो रिटायर फौजी है, मोटरसाइकिल से गांव के ही नवीन सनगही के पुत्र बृजेश सनगही के साथ, शराब के नशे में धुत हथियार से लैस होकर वहां आया। और बिना वजह ही सब को गाली गलौज करने लगा।जब गाली गलौज से उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने लाइसेंसी हथियार से कई राउंड गोली फायर की, जिसमें सरपंच और वहां मौजूद पंच बाल बाल बचे।गोली फायर होने के बाद सरपंच और पंचों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।घटना के बाद सरपंच द्वारा तत्काल इसकी सूचना खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी गई, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।शनिवार को सरपंच गोविंद कुंवर द्वारा इस घटना को लेकर नवगछिया एसपी सहित जिलाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गयी। सरपंच गोविंद कुंवर ने बताया कि रिटायर फौजी धर्मवीर कुंवर द्वारा बराबर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है,लेकिन शिकायत के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।इससे पहले भी वह गांव के कई लोगों पर गोली फायर कर चुका है और खुलेआम गांव के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहता है। प्रशासन द्वारा फौजी पर कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते उसका आतंक बढ़ता हीं जा रहा है। जिससे तुलसीपुर पंचायत के आमजन परेशान हैं।मामले को लेकर तुलसीपुर के सरपंच गोविंद कुंवर ने कहा कि यदि प्रशासन इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।