थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव से एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने शव को किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव से एक 35 वर्षीय महिला का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया है। मृतक की पहचान तारापुर लखनपुर के तेघड़ा फॉल गांव निवासी मंटू पासवान की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मृतिका पटेल नगर गांव में किराए के मकान में रहती थी और यहीं पर ट्यूशन पढ़ा कर अपना जीवन उपार्जन करती थी। वहीं घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि उक्त मृतिका की पहले पति से एक 5 वर्षीय बच्ची है।जो नानी घर में रहती है पहले पति से झगड़ा होने के बाद मृतिका मंटू पासवान से शादी कर पिछले 3 माह से सुल्तानगंज में रहती थी।फिलहाल सुलतानगंज थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतिका के मोबाइल को जप्त कर लिया है। और घटना की छानबीन में जुट गई है।