दाता मांगनशाह उर्स संचालन कमिटी का हुआ गठन

 

रिपोर्ट लव कुश सिंह बिहपुर 

 

बिहपुर- रविवार को मिल्की स्थित सैयदना हज़रत दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक को लेकर उर्स ईन्तेजामिया कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.वहीं बैठक की अध्यक्षता नाईब सदर मो.इरफान आलम ने किया.वहीं बैठक में सर्वसम्मति से उर्स संचालन कमेटी का गठन किया गया.उर्स संचालन कमिटी में जिला परिषद सदस्य मोईन राईन,उपप्रमुख इनामुल,पेक्स अध्यक्ष रबुल हसन, मुखिया सलाउद्दीन,सरपंच रियाज़ अंसारी,मो. गुफरान,मो.जाबेद पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ,असलम मास्टर,बदरुद्दीन खलीफा,शेख मोकिम को शामिल किया गया.

 

वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मजार परिसर कब्रिस्तान में लकड़ी -पलंग वगैरह का दुकान नहीं लगेगा.साथ ही मजार शरीफ के निचे पक्की पर पूरव,पश्चिम,व दक्षिण की ओर किसी भी तरह का कोई दुकान नहीं लगेगा यह सभी निर्णय बैठक में आम राय से लिया गया है.

 

बैठक में खजांची जैनुल अंसारी,शाह गुलशन मुजावीर,शाह भुट्टो,शाह सोहराब,मो.तबरेज आलम,अनील कुमार सिंह,मो. निसार आलम, जलाल राईन,फिरोज राईन,शाह फैयाज,शाह आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *