रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध किया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगाने के बाद पैसा जल्द खत्म हो जाता है।और बिजली काट दी जाती है।
https://fb.watch/gf2ejBmTDE/?mibextid=mZ77Hj
उन्होंने कहा कि पहले जहां एक माह में दो से तीन सौ का बिजली बिल आता था। वहीं अब प्रीपेड मीटर में 500 का रिचार्ज कराने के बाद महज 10 से 15 दिन में ही खत्म हो जाता है।हम गरीबों के लिए यह प्रीपेड मीटर नहीं है यह मीटर अमीरों के लिए है।