दिलगौरी मोर स्थित फैमिली सुपर मार्ट का उद्घाटन विधायक प्रोफेसर डॉक्टर ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर किया
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के दिलगौरी मोड़ स्थित फैमिली सुपर मार्ट का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रोफेसर डॉ ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर एवम दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक ने फैमिली मार्ट का उद्घाटन करने के बाद फैमिली मार्ट के डायरेक्टर प्रेम कृष्ण मुन्ना के साथ मार्ट का दौरा किया। उन्होंने मार्ट में खानपान के अनेक प्रकार के सामान सहित राशन के सामानों को देखा।
इस दौरान फैमिली मार्ट के संस्थापक को धन्यवाद देते हुए सुल्तानगंज में इस तरह के मार्ट खोलने का सराहना भी किए। साथ ही उन्होंने क्या कहा देखे पूरी रिपोर्ट।