दुष्कर्म मामले में 14 वर्ष की सजा
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर ।नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में एक युवक को आज 14 वर्ष की कारावास और आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है साथ ही पीड़िता को छः लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कही गई ,आज पोक्सो कोर्ट में 13 फरवरी 2021 की यह घटना बाथ थाना के तहत सजा के बिंदु पर थी
और आज जट्टा सिंह नामक युवक को यह सजा न्यायाधीश पन्नालाल द्वारा सुनाई गई गौरतलब हो कि इस केस में जितने भी गवाह गुजरे सभी ने इस घटना का समर्थन किया ,यह जानकारी पोक्सो कोर्ट के ए पी पी शंकर जयकिशन मंडल ने दी।