दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

 

 

 

नवगछिया/भागलपुर 

 

जमानत अर्जी दायर करने की प्रक्रिया में किये गए बदलावों के विरोध में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा. बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने संघ भवन में एक बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कर निर्णय लिया कि उनलोगों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल माननीय न्यायमूर्ति निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक जमानत याचिका अर्जी की प्रक्रिया पूर्ववत नहीं हो जाती है तब तक वे लोग खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे. इस अवसर पर अधिवक्ताओं के साथ सचिव सुरेंद्र नारायण मिश्र भी मौजूद थे. इधर बिहार बार काउंसिंल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा ने नवगछिया अधिवक्ता संघ भवन पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वे अधिवक्ताओं के साथ हैं और वास्तव में नवगछिया से भागलपुर जा कर जमानत अर्जी दायर करने में आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *