देवघर बम कांड का आरोपी बिहपुर के औलियाबाद से गिरफ्तार
बिहपुर/भागलपुर
रविवार की रात बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र व देवघर टाउन (झारखंड़ ) पुलिस के एसआई सुजीत कुमार ने संयुक्त छापेमारी कर देवघर में 13 नवंबर की रात बम मारकर हत्या कर देने के नामजद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार बदमाश मुकेश सिंह उर्फ मुकेश चौधरी घर मौजमाबाद ,नारायणपुर निवासी है.देवघर से आये दरोगा सुजीत कुमार ने बताया मुकेश सिंह ने गणेश उर्फ मंगरू महंता के हत्या का मुख्य नामजद आरोपी है.
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह अपने साढ़ू के घर औलियाबाद में छुप कर रह रहा था. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर औलियाबाद पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.देवघर पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया. उसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी मुकेश को अपने सात देवघर ले गई.