दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट को लेकर बलाहा निवासी बेबी खातून ने गॉव के ही मो.बुद्धन,मो.मोईन,मो.शमशाद,मो.किश्मत,नुशरत खातून,सतुला खातून,सावीन खातून समेत सात लोगों के विरुद्ध एवं दुसरे पक्ष के बलाहा निवासी लाडली खातून ने गॉव के ही मो.नियाबुल,मो.डोमी,बेबी खातून,बीबी रुकसार खातून,बीबी अफसाना खातून ,बीबी जुबेदा खातून,बीबी रूबेदा खातून,मो राजा समेत आठ लोगों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज मारपीट छिनतई एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।