नगर आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने किया काली पूजा और छठ को लेकर शांति समिति का बैठक
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
नगर निगम में नगर आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा काली पूजा महारानी समिति सहित शांति समिति के लोगों के साथ काली पूजा दिवाली और छठ को लेकर बैठक की गई। जिसमें काली पूजा के दौरान शहर में शांतिपूर्ण तरीके से किस प्रकार से काली पूजा और विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी इसको लेकर चर्चा की गई। वही समिति के द्वारा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छे से करवाने को लेकर नगर आयुक्त से मांग रखी है। वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या को लेकर पिछले दिनों दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अलीगंज में प्रतिमा विसर्जन करने से लोगों ने रोका था जिसको लेकर समिति ने मांग की है कि शहर में नाली की सफाई सहित जिन जिन स्थानों पर पानी जमता है वहां पर व्यवस्था की जाए। जिससे लोगों को परेशानी ना हो। वही विसर्जन घाट और छठ घाटों की सफाई की भी मांग लोगों ने की है।