नगर निगम द्वारा छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं 10 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चे
रिपोर्ट-संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर,आस्था का पर्व छठ को लेकर जिले के सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था चलाई जा रही है उसी दौरान नगर निगम द्वारा भागलपुर के बरारी पुल घाट पर 10 से 17 साल के बच्चों से काम कराया जा रहा है जब भी कम आयु में बच्चों को पढ़ाने लिखाने एवं विकास के समुचित अवसर दिलाने के स्थान पर किसी रोजगार में लगा देना बाल श्रम कहलाता है, बाल श्रम से परिवार की आय है, व आर्थिक स्थिति में सुधार परंतु इससे बालकों के स्वाभाविक शारीरिक व मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसके बावजूद आस्था के पर्व छठ को लेकर भागलपुर के बरारी पुल घाट पर निगम कर्मियों को पूजा समिति के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को से घाटों की सफाई कराई जा रही है जिसमें कई बच्चों ने अपनी उम्र 10 से 17 वर्ष बताई नगर आयुक्त योगेश सागर इस मामले पर बताया कि सभी 18 वर्ष के हैं अगर कुछ काम है उनकी जांच कराई जाएगी