नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा पानी
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में जमा बरसात के पानी की निकास में नगर परिषद प्रशासन जुटी हुई है। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के दो जगहों पर पंपसेट लगा कर पानी की निकासी कराई जा रही है। कुछ स्थानों को नगर परिषद प्रशासन जलजमाव से मुक्त कर चुका है। एक-दो दिन में यदि बरसात नहीं हुई तो शहर के शाहाबाद दूधैला मुंशी पट्टी बैकठपुर आदि इलाकों में जमा पानी को नप प्रशासन हटवा देगा। इसको लेकर लगातार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके लिए काफी संख्या में कर्मियों को भी लगाया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मूसलाधार बरसात के कारण शहर के कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जिसे दूर करने के लिए पंपसेट से पानी की निकासी को लेकर टीम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पानी की निकासी के बाद लगातार उस क्षेत्र में बिलििचंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।