नवगछिया खादी भंडार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मनाया स्थापना दिवस
नवगछिया /भागलपुर
नवगछिया के स्थानीय खादी भंडार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान कर रहे थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्थापना काल से ही हमारी पार्टी श्रद्धेय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सानिध्य में कार्य करती रही है और जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है. वर्तमान में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जैसा विजन चिराग पासवान के अलावा वर्तमान समय के किसी भी नेता में नहीं दिखता है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने लोजपा की प्राथमिक सदस्यता भी ली.
मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, संगठन प्रभारी प्रेमशंकर सिंह, किसान प्रकोष्ठ के नेता प्रीतम सिंह, मजदूर प्रकोष्ठ के सुशील यादव, युवा प्रकोष्ठ के अजय पासवान, एससी एसटी प्रकोष्ठ के रिंकू पासवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राम अवतार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ के माला जायसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शेख मुख्तार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के ए के गुप्ता, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अशोक ठाकुर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के सरपंच सीराज साह, मीडिया प्रभारी निशांत कुमार चौरसिया समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.