नवगछिया में रेल पटरी पर अज्ञात का शव बरामद। शिनाख्त में जुटी पुलिस।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
नवगछिया में श्रीपुर और तेतरी गुदड़ी स्थान के बीच रेलवे ट्रैक पर पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।ग्रामीणों द्वारा पटरी पर जब शव को देखा गया तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर उसे थाने में सुरक्षित रखा लिया गया है।
मृतक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान हैं, जबकि उसका बायां पर कटा हुआ है।पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि अज्ञात शख्स की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।पुलिस को मृतक के पास मिले झोले से उसका कपड़ा,कीटनाशक दवा, दो बोतल पानी, एक खाली शराब की बोतल और करीब 5000 नगदी भी बरामद हुआ है।मृतक सफेद रंग का शर्ट, काला चेक धारीदार वाला पेंट पहना हुआ है। नवगछिया इंस्पेक्टर भरत भूषण ने बताया कि मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।