नवगछिया रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस से नौ किलोग्राम गांजा बरामद
नवगछिया/भागलपुर
नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कोच संख्या एस – 5 के शौचालय के पास से नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने ट्रेन पर चेकिंग अभियान के क्रम में छः पैकेट गांजा बरामद किया जिसका वजन नौ किलोग्राम था. रेल थाने की पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया था. मामले की प्राथमिकी रेल थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.