नवोदय विद्यालय में प्रशिक्षण से बच्चें हो रहे हैं लाभान्वित

 

 

 

 

 

नारायणपुर/भागलपुर 

 

 

 

 

जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर भागलपुर में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन सुबह प्रार्थना एवं बी पी अभ्यास से आरंभ हुआ और शरीरीक जर्क, एरोबिक, एक्टिविटी जांच आदि के बाद संध्या में कैंप फायर से शिविर का समापन हुआ. प्राचार्य रोशनलाल ने कहा कि एक जीवनोपयोगी गतिविधि है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जो स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरदायी नागरिक बनने में मदद करती है.स्काउट एंड गाइड के पूरे कार्यक्रमों का नेतृत्व पी.पी भारती जिला प्रशिक्षण आयुक्त कर रहे हैं और उन्हें पूर्ण सहयोग दे रहे हैं जहानाबाद जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, अरवल जिला संगठन आयुक्त विजय कुमार सिन्हा, औरंगाबाद हिमालयन वुड वेज राजकुमार प्रसाद गुप्ता और भागलपुर जिला संगठन आयुक्त आकांक्षा प्रिया . पूरे कार्यक्रम वास्तव में सीखने और कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करती है. यहा स्वयंसेवी और गैर राजनीतिक आंदोलन है जो हर एक को लक्ष्य एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करने की प्रेरणा देती है.पी पी भारती ने बताया स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक क्षमताओं का विकास करना है और करके सीखने में विश्वास रखता है.आगंतुकों ने बताया यह कुछ सिद्धांतों पर राज करता है जिसमें व्यक्ति ईश्वर ,लोगों एवं स्वयं के प्रति कर्तव्यनिष्ट बनता है.इसमें प्रतियोगिता की रूचि के अनुसार विभिन्न प्रगतिशील एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इक्कीस जिलों के नवोदय से भाग ले रहे बच्चों ने इस शिविर में काफी कुछ सीख रहा है. बच्चें स्काउट/गाइड में मिले उपलब्धियों पर गर्वित है. सोमवार को भव्य कार्यक्रम में प्रमाणपत्र प्रदान कर समापन किया जाएगा. विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *