नशा को मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दौड़ का आयोजन।

 

 

 

 

रियोर्ट – संजय कुमार, भागलपुर

 

 

 

 

नशा मुक्ति अभियान को लेकर सैंडिस कंपाउंड से नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।दौड़ का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें काफी संख्या में आए प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। बिहार में शराबबंदी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया। युवक के लिए 5 किलोमीटर और युवतियों के लिए 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। वही आयोजन के तहत किलकारी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें किलकारी की बच्चियों ने नशा मुक्ति को लेकर नाटक और गीत गाकर लोगों को नशा का सेवन नहीं करने को लेकर नाटक और गीत में दर्शाया गया था। दौड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं ट्रैफिक को भी दौड़ वाले रूटों पर कुछ देर के लिए रोका गया। जिससे दौड़ने वाले प्रतिभागियों को कोई दिक्कत ना हो। वही जिलाधिकारी ने बताया कि उत्साह पूर्वक माहौल में दौड़ का आयोजन किया गया है। काफी संख्या में युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद लोगों को अपने आसपास जहां लोग शराब या नशा का सेवन कर रहे हैं इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दें और पटना में बने टोल फ्री नंबर पर भी इसकी सूचना दे। जिससे कार्यवाही की जा सके और नशे से लोगों को मुक्त कराया जा सके। दौड़ के दौरान जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पैदल चलकर दौड़ के रूट पर खुद मॉनिटरिंग करते नजर आए। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *