नाथनगर: एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर निकले एलआईसी एजेंट के बैग से काटकर 57 हजार उड़ा ले गए चोर
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
ललमटिया थाना क्षेत्र के नाथनगर एसबीआई मुख्य शाखा से बाहर निकले ग्राहक एलआईसी एजेंट रामपुर निवासी टुनटुन साह के बैग से एक अज्ञात चोर ने उनका बैग काटकर 57 हजार उड़ा लिया और फरार हो गए।पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित एलआईसी एजेंट टुनटुन साह ने बताया की शाम साढ़े चार बजे के करीब वे स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए थे। 57 हजार रुपए निकालने के बाद जैसे वे शाखा से बाहर निकले और बाइक स्टार्ट की पीछे से एक अंजान चोर हाथ में झोला लिए कब कैसे बैग काटकर पैसा निकाल लिया पता ही नही चला। जब वे भागलपुर बैंक पैसा जमा करने पहुंचे तो पता लगा की बैग में पैसा ही नही है। नीचे से बैग कटा हुआ था। आनन फानन में भागे दौड़े बाइक से नाथनगर स्टेट बैंक शाखा के पास पहुंचे जहां एक ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पूरी घटना सामने आ गई। एक अंजान आदमी झोले के अंदर में हाथ डालकर उनका बैग काटा और सारे पैसे निकाल लिए और भाग निकला। घटना की लिखित शिकायत उन्होंने ललमटिया थाने में दर्ज कराया है। मामले पर ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जल्द बैग काटने वाले को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।