रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
सभी शराबी को पुलिस ने पकड़कर थाना लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद शराबी की शराब पीने की पुष्टि हुई है गिरफ्तार शराबी की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी कुंदन कुमार और गोपाल मंडल, मकन्दपुर गांव निवासी पप्पू शर्मा के रूप में हुई है। नाथनगर थाना अध्यक्ष खलीक उजमा ने बताया कि उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत तीनों शराबी को न्याय के हिरासत में भेज दिया गया है।