रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने नाथनगर में बीते सोमवार को वन वे में ट्रैफिक व्यवस्था लागू की थी। लेकिन 2 दिन में ही यह व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। तीन पहिया और चार पहिया वाहन चालक नई ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बैरिकेडिंग पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि वन वे नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूलने के लिए फाइन बुक भी नहीं दिया गया है। नई व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू कराने के लिए नाथनगर इलाके में कुल 6 जगहों पर बैरिकेडिंग पोस्ट बनाकर वहां पुलिस जवानों की तैनाती करने की बात कही गई थी।
नाथनगर में सड़क के दोनों ओर से गुजरते वाहन।
लेकिन सिर्फ मेदनीनगर चौक पर ही बैरिकेडिंग पोस्ट बनाया गया है।
वही विषहरी स्थान चौक पर पुलिसकर्मी नहीं दिखे। दोनों मांगों का दोनों ओर से वाहन बुधवार को चल रहे थे। वन वे ट्रैफिक नियम को नाथनगर में लागू तो कर दिया गया है, लेकिन इसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।