नाथनगर रेलवे समपार होने के लिए घंटो लगता जाम, नहीं है कोई सुविधा, एंबुलेंस तक को भी घंटो रुकना पड़ता है,
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर रेलवे स्टेशन होते हुए जाने वाला रास्ता जोकि नाथनगर गोलदारपट्टी होते हुए नूरपुर की और जाता है और नूरपुर होते हुए यह रास्ता नाथनगर प्रखंड जाता है साथ ही रेफरल अस्पताल भी है।
जब कोई ट्रैन आती है तो रेलवे फाटक करीब घंटो लगी रहती है जिसको लेकर इधर से उधर या फिर इधर उधर आने जाने में काफी परेशानी होती है। कई लोग डॉक्टर के पास तो कई लोग अपना ड्यूटी के लिए तो कई कोट कचहरी जाने के लिए फाटक लगे रहने के कारण घंटो खड़े रहना पड़ता है। इसको लेकर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगो का कहना है कि यहाँ पर ओवरब्रिज बनाना बहूत जरूरी है और इधर से लाखों की आबादी का आना जाना लगा रहता है जिससे काफी परेशानी होती है।