नारायणपुर के भवानीपुर में विधायक कुमार शैलेंद्र ने 25 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव में शीतला स्थान से ठाकुरबारी तक 25 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया।शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता भवानीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने किया। मौके पर रितेश कुमार सिंह, दिनेश यादव, शशि भूषण यादव, पूर्व मुखिया भूमि शर्मा, संजय शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।