नारायणपुर में तीन अवैध क्लीनिक, नर्सिंग होम को सील करके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज,कार्रवाई से मचा हड़कंप
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में भागलपुर सीएस डॉ उमेश शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नारायणपुर डॉ बिनोद कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन नर्सिंग होम एवं निजी क्लीनिक को सील किया। सील किए गए अवैध रूप से संचालित उज्जवल क्लिनिक, मदर्स हेल्थ केयर, महर्षि मेंही नर्सिंग होम को सील किया गया एवं क्रमशः प्रमोद कुमार, मु अख्तर आलम, रणबिजय कुमार क़े विरुद्ध डॉ बिनोद कुमार क़े द्वारा भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया।विभागीय स्तर से किए गए उक्त कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित संस्थानों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। बीते अक्टूबर माह में उज्जवल क्लिनिक मधुरापुर में चकरामी गाँव की गर्भवती महिला लहेरी खातुन का सिजेरियन किया गया था जिसमें गर्भ में बच्चा की मौत पर लोगों ने उज्ज्वल क्लीनिक में हंगामा करते हुए फर्जी उज्ज्वल क्लीनिक को बंद करने का माँग किया गया था। दो बार हंगामा होने पर भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत भी किया था।इस मामला को लेकर सिविल सर्जन भागलपुर पहुंचे। जांच में शिकायत सही पाया तो जाँच में महर्षि मेंही नर्सिंग होम और मदर्स हेल्थ केयर भी फर्जी है जहां सिजेरियन, बच्चादानी का ऑपरेशन अपेंडिक्स, हर्निया का ऑपरेशन आदि मनमाना दाम पर किया जाता है। गुरुवार को सील करने में गठित टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नारायणपुर डा. विनोद कुमार, डॉ दीपक यादव,भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान, रोशन कुमार, अनिमेष झा, चंदन कुमार थे। टीम के अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा दो फर्जी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जाँच सेंटर भी टारगेट में है जिस पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।