नेम निष्ठा के साथ नहाय खाय का अनुष्ठान संपन्न, खरना आज

 

 

 

रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर

 

 

लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ हो गयी। दर्शन देहूं न अपार हे दीनानाथ.., कांचही बांस के बहंगिया.. जैसे लोकगीतों की गूंज से पूरा अकबरनगर,श्रीरामपुर,बसंतपुर,खेरैहिया,इंग्लिश चिचरौंन, पैन,मकंदपुर, आदि क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। हर तरफ खुशी का माहौल देखते ही बन रही है।तो अनुष्ठान के पहले दिन शुक्रवार को छठ व्रती नदी, तालाब आदि में स्नान कर अरवा चावल, चने का दाल, कद्दू की सब्जी, का प्रसाद ग्रहण कर पूरे नेम निष्ठा से नहाय खाय संपन्न किया। पूजा के दौरान बनने वाले पूजन सामग्री ठेकुआ आदि के लिए दिनभर गेहूं, अरवा चावल सुखाने का दौर चलता रहा। आज यानी शनिवार को सभी छठ व्रती खरना करेगी।खरना को लेकर दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद खाकर चांद को अर्घ्य देंगे। और फिर 36 घंटे का निर्जला व्रत उपवास शुरू करेंगी। परिवार की सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिये पुरे विधि विधान से छठ संपन्न करेगी। छठ व्रती नूतन देवी बताती है कि पर्व को करने से रोग,भय आदि से मुक्ति भी मिलती है। पूरे भक्ति भाव से सूर्य की उपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती है।जिससे परिवार को सुख, शांति और धन-धान्य से परिपूर्ण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *